वरिष्ठ नागरिकों, रिटायर्ड कर्मचारियों को कोरोना से बचाओ : गोविन्द मालू

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 30, 2020
Govind malu

इंदौर : खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू नें केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र मेल कर माँग की है कि” डाक विभाग मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर न तो खातेदारों को चेक बुक दे रहा है, न ही डेबिट कार्ड । इससे पेंशन निकालने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों , बुजुर्गों, विधवाओं और निराश्रित लोगों को जिन्होंने छोटी बचत को ज्यादा ब्याज़ के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर जमा करवा रखा है, को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मालू ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट के समय इन्हें मजबूरी में पोस्ट ऑफिस रकम निकालने स्वंय को जाना पड़ रहा है और घण्टों लाइन मे लगना पड़ रहा है।इससे निजात दिलाने के लिए पोस्ट ऑफिस में डेबिट कार्ड और चेक बुक भिजवाई जाए।जँहा कर्मचारी ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को जानबूझकर परेशान कर रहें हैं , उन्हें दण्डित किया जाए। सरकार इस समस्या के लिए एक टोल फ्री नम्बर मध्यप्रदेश के लिए जारी करे।