पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, वर्सोवा श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 9, 2023

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की असमय मौत हो जाने के बाद पूरा फिल्म जगत शौक में डूबा हुआ है। सतीश कौशिक की महज 66 वर्ष की उम्र में हार्टअटैक से मौत हो गयी। फिल्म अभिनेता पंचतत्व में वर्सोवा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।

बता दें अंतिम संस्कार से पहले सतीश कौशिश का पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि एक्टर के निधन की कार्डियक अटैक की वजह से ही हुआ है। सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन के बाद पूरा बॉलीवुड जगत शौक में डूबा है। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी।

Also Read : विधानसभा चुनाव 2023 में जीत का मुद्दा किसान या रोजगार : अतुल मलिकराम

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेता जॉनी लीवर उनकी मौत के बाद काफी इमोशनल दिखे। उन्होंने कहा कि सतीश कौशिक का जाना बहुत बड़ा लॉस है। वो दोनों एक साथ फिल्म बना रहे थे और फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस वक्त सतीश 5-6 फिल्में बना रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कल की बात है। इसके आगे को कुछ बोल नहीं पाए।