Transfer News : राज्य में फिर से प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर एक साथ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से सभी को नवीन प्रभार वाले इलाके में पहुंचाना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश राज्य के सुखविंदर सरकार द्वारा 34 हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। 14 उपमंडल अधिकारी के स्टेशन को भी बदल गया है।

तत्काल प्रभाव से सभी को नवीन पद स्थापना
ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी को नवीन पद स्थापना ग्रहण करनी होगी। बता दे की ओसियन शर्मा को शिमला अर्बन के एसडीएम की नई जिम्मेदारी दी गई है।
इनके हुए ट्रांसफर
- इसके अलावा शिल्पी बेटा को एडीएम कांगड़ा नियुक्त किया गया
- मनजीत शर्मा को शिमला ग्रामीण एसडीम नियुक्त किया गया है
- सुरेंद्र मोहन को अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास जबकि
- नरेश कुमार वर्मा को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदर नगर नियुक्त किया गया है
- अरुण कुमार को एसडीएम
- कविता ठाकुर को आरटीओ सोलन
- शशांक गुप्ता को एसडीएम कुमार सेन
- मनोज कुमार तृतीय को एसडीएम देहरा
- आकांक्षा शर्मा को एसडीएम केलांग
- मोहित रतन को एसडीएम धर्मशाला
- कलवंत सिंह को एसडीम सुजानपुर
- राजेश वर्मा को एसडीएम सुन्नी
- गोपालचंद को एसडीएम कंडाघाट
- सचिन कुमार को एसडीएम भरमौर और
- नवीन कुमार को मंडी का आरटीओ नियुक्त किया गया है।