पीच कलर के लहंगे में सपना चौधरी ने कराया फ़ोटोशूट, फैंस ने की तारीफ़

Rishabh
Updated on:

अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का स्टाइल काफी अलग है जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है। सपना के प्रशंषको को संख्या भी कम ही है, ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है और टेलेविज़न के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है।

सपना सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन नए नए फोटो अपने सोशल मिडिया एकाउंट्स पर शेयर करती है, साथ ही सपना कई ब्रांड के डिजाइनर के लिए मॉडलिंग भी करती हैं, इस बार सपना ने एक बार फिर से बड़ा ही सूंदर दुल्हन की तैयार होकर एक फोटोशूट कराया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है।

link: https://www.instagram.com/p/CPqcMkLhYoD/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बता दें कि सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एथनिक ड्रेस में तैयार होकर फोटोशूट वाला वीडियो शेयर किया है, साथ ही उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘ जहां तक लहंगे की बात है, रॉबर्ट वेंचुरी सही हैं : अधिक तो अधिक है ही, less is bore !’ और सपना की इस पोस्ट पर काफी लाइक्स और कमैंट्स आ रहे है।