पीच कलर के लहंगे में सपना चौधरी ने कराया फ़ोटोशूट, फैंस ने की तारीफ़

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: June 4, 2021

अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का स्टाइल काफी अलग है जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है। सपना के प्रशंषको को संख्या भी कम ही है, ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है और टेलेविज़न के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है।

सपना सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन नए नए फोटो अपने सोशल मिडिया एकाउंट्स पर शेयर करती है, साथ ही सपना कई ब्रांड के डिजाइनर के लिए मॉडलिंग भी करती हैं, इस बार सपना ने एक बार फिर से बड़ा ही सूंदर दुल्हन की तैयार होकर एक फोटोशूट कराया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है।

link: https://www.instagram.com/p/CPqcMkLhYoD/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

पीच कलर के लहंगे में सपना चौधरी ने कराया फ़ोटोशूट, फैंस ने की तारीफ़

बता दें कि सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एथनिक ड्रेस में तैयार होकर फोटोशूट वाला वीडियो शेयर किया है, साथ ही उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘ जहां तक लहंगे की बात है, रॉबर्ट वेंचुरी सही हैं : अधिक तो अधिक है ही, less is bore !’ और सपना की इस पोस्ट पर काफी लाइक्स और कमैंट्स आ रहे है।