संजय राउत का बड़ा बयान बोले, ‘बालासाहेब ठाकरे-RSS ने किया था इमरजेंसी का समर्थन…’

Shivani Rathore
Published:
संजय राउत का बड़ा बयान बोले, 'बालासाहेब ठाकरे-RSS ने किया था इमरजेंसी का समर्थन…’

आपातकाल पर शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। 1975 में आपातकाल लगाने की वजह साफ करते हुए संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे और RSS ने भी इसका समर्थन किया था।

संजय राउत ने कहा की र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सामने ऐसी परिस्थितियां होती तो वो भी ऐसा ही करते। शिव सेना के अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने भी उस दौरान इमरजेंसी का समर्थन किया था। दरअसल, हर साल 25 जून को केंद्र सरकार ने विधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसी बीच संजय राउत ने भी बड़ा बयान दे दिया।