‘कराची’ वाले के समर्थन में उतरे संजय राउत, पहले इस शिवसेना नेता ने दुकानदार को दी थी धमकी

मुंबई : ‘मायानगरी’ में शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर और राज ठाकरे की पार्टी मनसे द्वारा कराची स्वीट्स के मालिक को धमकी देने के मामले में अब शिवसेना ने ही किनारा कर लिया. इसे लेकर संजय राउत ने खुद दुकानदार का समर्थन किया है और उन्होंने कहा है कि दूकान के नाम में किसी भी प्रकार का बदलाव का कोई कार्यवाही नहीं होगी.

संजय राउत ने दुकान के समर्थन में उतरते हुए ट्वीट में लिखा है कि,”कराची बेकरी और कराची स्वीट्स मुंबई में 60 सालों से हैं. उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. उनके नाम बदलने की मांग करना बेमतलब है. उन्होंने कहा कि दुकान का नाम बदलने की मांग रखना शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है.”

'कराची' वाले के समर्थन में उतरे संजय राउत, पहले इस शिवसेना नेता ने दुकानदार को दी थी धमकी

शिवसेना नेता ने दी थी धमकी…

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वायरल हाल ही में जमकर वायरल हुआ है. इस वीडियो में शिवसेना नेता नंदगांवकर दुकानदार को अपनी दूकान से ‘कराची’ शब्द हटाने के लिए कह रहे हैं और उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि ‘कराची नाम पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है और यह मुंबई में इस्तेमाल नहीं होगा. पाकिस्तान आतंकियों से भरा देश है. आगे शिवसेना नेता ने कहा कि वे उन्हें समय देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें जल्द से जल्द नाम बदलना होगा.”

दुकान के मालिक ने क्या कहा ?

इस मामले में दुकान के मालिक ने जानकारी देते हुए कहा है कि उनके परिवार में यह नाम है क्योंकि उनके पूर्वज कराची से संबंध रखते थे.