संजय राउत ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 10, 2021

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी बीच हाल ही में मुलाकात दिल्ली में हुई है। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत कहा कि मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं। बता दे, जब संजय राउत से पूछा गया कि मीडिया में खबरें आई हैं कि आरएसएस राज्यों के चुनावों में राज्य के नेताओं को चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में क्या उन्हें लगता है कि मोदी की लोकप्रियता कम हुई है।

इस पर जवाब देते हुए राउत ने कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैंने मीडिया में आईं खबरें नहीं देखी है. इस बारे में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। पिछले सात साल में भाजपा की सफलता का श्रेय मोदी को जाता है। वह अभी देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं।

जानकारी के अनुसार, शिवसेना के राज्य सभा सदस्य राउत फिलहाल इन दिनों उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। ऐसे में उन्होंने जलगांव में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शिवसेना का हमेशा से मानना रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, किसी एक पार्टी के नहीं. राउत ने कहा, लिहाजा, प्रधानमंत्री को चुनाव अभियान में शामिल नहीं होना चाहिये क्योंकि इससे आधिकारिक मशीनरी पर दबाव पड़ता है। बता दे, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगर मोदी चाहें तो उनकी पार्टी बाघ से दोस्ती कर सकती है।

इस पर राउत ने कहा, बाघ के साथ कोई दोस्ती नहीं कर सकता. बाघ ही तय करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है। इसके अलावा उत्तर महाराष्ट्र के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संगठन को मजबूत करने के शिवसेना के प्रयासों का हिस्सा है। ऐसे में राउत ने कहा, महा विकास आघाड़ी में शामिल सभी दलों को अपना आधार बढ़ाने और पार्टियों को मजबूत करने का अधिकार है। यह वक्त की जरूरत भी है। हम एक-दूसरे के साथ समन्वय को मजबूत करने के लिये बैठकें भी कर रहे हैं।