सोनू सूद के सहयोग में आगे आए संजय लुणावत, पूरा करेंगे आश्रय मंदिर का सपना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 31, 2021

जहां एक तरफ इंदौर नगर निगम की अमानवीय हरकत से पूरे देश मे इंदौर का नाम बदनाम हो गया है। वही इंदौर की एक अलग पहचान भी पूरा देश जानता है। दो दिन पूर्व हुई बुजुर्गों को इंदौर से बाहर करने की कार्यवाही के बाद फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने मद्दत के लिए मार्मिक वीडियो सन्देश इंदौर के लिए जारी किया था।

जिसमे आश्रय मंदिर बनाकर बुजुर्गों की मदद के लिए इंदौरियों से सहयोग चाहा था। सूद का वीडियो देखते ही सांध्य दैनिक 6pm के CMD संजय लुणावत की सोनू सूद से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा हुई जिसमें लुणावत ने अपनी और से आश्रय मंदिर के लिए 4 एकड़ जमीन देने का फैसला लिया। अब इस प्रोजेक्ट पर संजय लुणावत सहित सोनू सूद टीम कार्य कर रही है।