Sandeshkhali : ममता सरकार को बड़ा झटका, कलकत्ता HC ने शाहजहां शेख को शाम 4 बजे तक CBI को सौंपने का दिया आदेश

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 6, 2024

संदेशखाली का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने के मामले में टीएमसी सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आज शाम 4 बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।

दरअसल कोर्ट ने शाहजहां को सीबीआई को सौपने को कहा था, लेकिन बंगाल पुलिश ने इनकार कर दिया था। जिसको लेकर ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट याचिका दायर की थी । सुनावाई करते हुए कोर्ट ने ममता सरकार को जमकर फटकारा है।

गौरतलब है कि  संदेशखाली  में कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में, जब ईडी अधिकारी पूर्व मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के करीबी सहयोगी शाहजहां के घर की तलाशी लेने पहुंचे थे. ईडी टीम पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए। जिन्हें पिछले अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।