सरयू में समाधि लेने वाले आजम खान पर संबित पात्रा कंफ्यूज, फिर ऐसे पलटी बात

Akanksha
Published on:

 

अयोध्या: अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राममंदिर भूमिपूजन में नहीं बुलाने पर आजम खान ने सरयू में जलसमाधि लेने की बात कही है। इस मुस्लिम भक्त ने ऐलान किया है कि भूमिपूजन जैसे ऐतिहासिक क्षण में उन्हें न्योता नहीं मिला तो वे जलसमाधि ले लेंगे। इस मुस्लिम भक्त की अपील के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा इनके नाम को लेकर चकमा खा गए।

दरअसल, इस शख्स का नाम आजम खान है. यह मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष और राम भक्त हैं। आजम खान के जरिए राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने के कारण सरयू में ही जलसमाधि लेने की बात पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान समझ बैठे।

इस शख्स को सपा नेता आजम खान समझने के बाद संबित पात्रा ने ट्वीट भी किया। पात्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘आजम खान बोल रहें है अगर उन्हें अयोध्या नहीं बुलाया गया तो वो जल समाधि ले लेंगे! चुल्लु भर पानी में ही लीजिएगा!!’

हालांकि कुछ देर बाद संबित पात्रा को ये भी पता लग गया है कि वो जिसे वो सपा नेता आजम खान समझ रहे थे वो असल में कोई दूसरा आजम खान है। अपने अगले ट्वीट ने पात्रा ने लिखा, ‘ लगता है इस एजेंसी ने गलत आजम खान की खबर छाप रखी है। वही मैं कहूं कि इस आजम खान का तो सरोकार केवल भ्रष्टाचार से है। ये भगवान राम के भक्त कब हो गए?’