Vicky-Katrina की शादी में शामिल नहीं होंगे Salman! जानिए क्यों

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 7, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी इस समय सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं। ऐसे में सभी बॉलीबुड (Bollywood) के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक अब खबरे तेज होती जा रही है। सेलेब्स के साथ साथ फैंस को भी दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि, दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है। शादी की पूरीं तैयारियां हो गई है, गत दिवस कैट को विक्की कौशल के घर में एंट्री लेते हुए स्पॉट किया गया।

ALSO READ: विचाराधीन बंदी की मौत पर वारिसों को एक माह में दें 5 लाख

इस दौरान कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की माँ भी उनके साथ थी। बताया जा रहा कि विक्की-कैटरीना (Vicky-Katrina) की शादी में वे ही लोग शामिल होंगे जिन्‍हें निमंत्रण दिया गया है. इसी कड़ी में खबर आ रहीं है कि कैटरीना के खास दोस्‍त सलमान खान शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना आज अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंच रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की और कैट की वेडिंग सेरेमनीज राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस में है। और 7 दिसंबर से शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए है। वहीं एक खबर सामने आ रहीं है कि विक्की-कैटरीना के खास दोस्‍त सलमान खान शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि क्या पता सलमान खान एक्ट्रेस कटरीना कैफ को बधाई देने के लिए पहुंच जाएं लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।