Salman Khan House Firing: आरोपी अनुज थापन के आत्महत्या मामले में नया ट्विस्ट, परिजन बोले पुलिस ने की हत्या

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 2, 2024

एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन की जेल में मौत को लेकर मृतक के परिवार ने बड़ा दावा किया है। परिजनों आरोप लगाया है कि अनुज की कथित तौर पर हत्या की गई है। इतना ही परिजनों ने आरोप लगाया यह जानबूझकर पुलिस ने ऐसा किया है।

हालांकि पुलिस ने अनुज की मौत को लेकर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लॉक-अप के पास पांच पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हम पता लगाएंगे कि वास्तव में क्या हुआ था। इन सबके बीच आज अनुज के शव का पोस्टमॉर्टम होना है।

गौरतलब है कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग के लिए आरोपियों को हथियार देने वाले दो शख्स को पुलिस पंजाब से मुंबई लेकर आई थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन है। थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता था। जबकि सुभाष खेती-बाड़ी करता है। अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा था।

पिस्टल किया था बरामद
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ने पनवेल में 15 मार्च को दो पिस्तौल डिलीवर की थी. इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने शूटरों को बंदूक देने वाले दो लोगों को पंजाब से पकड़ा था. दोनों की शिनाख्त पर पुलिस ने सूरत में तापी नदी से दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 17 कारतूस बरामद की थी.