शिक्षक-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अगले सप्ताह होगा वेतन का भुगतान, सरकार ने जारी किए 25 अरब रुपए

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 1, 2025
salary hike

Salary Hike : राज्य के सरकारी शिक्षक और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। जल्दी उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राशि जारी कर दी गई है। सरकारी विद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित कर दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत वेतन के भुगतान के लिए 25 अरब रुपए की स्वीकृति दे दी गई है। राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2925- 26 के लिए जारी की गई है।

825 करोड रुपए जिलों को जारी

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई राशि में से तत्काल 825 करोड रुपए जिलों को जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा महालेखाकार को दिए गए पत्र के मुताबिक इस राशि से पंचायती राज संस्थाओं, नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संभाग में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षक और प्रधानाध्यापक को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 26 के वेतन का भुगतान किया जाएगा।

अगले सप्ताह वेतन की प्रक्रिया पूरी

अगले सप्ताह उनके वेतन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एक और जहां राज्य की सरकारी विद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए 25 अरब रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में पहले साक्षमता परीक्षा पास करने वाले विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान में आ रही बाधा को भी जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए ऐसे शिक्षक के आंकड़े एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड होंगे और वंचित शिक्षकों को टेक्निकल जॉइनिंग होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश

बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग में एचआरएमएस पोर्टल के आंकड़े अपलोड नहीं होने के कारण ऐसे शिक्षकों को अवगत कारण और उनके वेतन भुगतान में आ रही बाधा को तत्काल प्रभाव से पूरा करें।

बता दे कि पहली साक्षमता परीक्षा पास करने वाले विशिष्ट शिक्षकों की संख्या 151581 की टेक्निकल जॉइनिंग कराई गई थी। जिनमें से 175335 विशिष्ट शिक्षकों के आंकड़े मुख्यालय द्वारा एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। बाकी बचे शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित आंकड़े अभी तक पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया में देरी हो रही है।