56 हजार कर्मचारियों को बड़ा झटका, जारी हुआ नया आदेश, महंगाई भत्ते में कटौती, वेतन पर पड़ेगा सीधा असर

इस तिमाही खुदरा बाजार में खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक वस्तुओं के मूल्य में कमी के कारण भत्तों को घटाया जा रहा है।इससे पहले 1 जनवरी 2024 को DA में 0.1% की कटौती की गई थी।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

SAIL Employees DA Deduction : सेल में काम करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। उनके लिए नवीन आदेश जारी किए गए हैं। जारी किए गए आदेश से उनको बड़ा झटका लगेगा। साथ ही वेतन में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

1 अप्रैल 2025 से नई दर को लागू किया गया है। जिसका असर 56000 कर्मचारियों के वेतन पर पड़ेगा। महंगाई भत्ते में 0.7% की कटौती की गई है। महंगाई भत्ते में हुई कटौती के बाद वेतन पर इसका सीधा सीधा असर पड़ता है।

56 हजार संयंत्रकर्मी के वेतन पर असर

बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अन्य इकाइयों के लगभग 56 हजार संयंत्रकर्मी के वेतन पर इसका असर पड़ेगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 49.6 से घटकर 48.9% कर दिया गया है।

महंगाई भत्ते  49.6 से घटकर 48.9% 

बता दे की लेबर ब्यूरो बाजार की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस तिमाही खुदरा बाजार में खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक वस्तुओं के मूल्य में कमी के कारण भत्तों को घटाया जा रहा है।इससे पहले 1 जनवरी 2024 को DA में 0.1% की कटौती की गई थी।

सेल कर्मचारियों को बड़ा झटका

1 जनवरी 2025 को कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 1.9% की वृद्धि की गई थी। इसके बाद उनका DA 47.7 से बढ़कर 49.6 पर आ गया था। महारत्न कंपनी सेल के कर्मचारियों के अंतिम वेतन समझौता 5 की वजह 10 साल की अवधि पर करने के बाद महंगाई भत्ते को समायोजित कर दिया गया है।

ऐसे में भत्ते में बढ़ोतरी और कटौती का प्रभाव अधिशासी और अनधिसाशी दोनों पर समान प्रभाव पड़ेगा। अब ऐसे में हुई कटौती से सेल कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। साथ ही उनके वेतन में भी कमी देखी जाएगी।