Sachin Tendulkar ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना 50वां जन्मदिन, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: May 5, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज खिलाडी ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने इस विशेष दिन को बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर दुनियाभर के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भेजी।

वहीं सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह अपने परिवार के साथ 50वां बर्थडे कुछ इस तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। कैप्शन में लिखा कि आप हर दिन अर्धशतक नहीं मारते लेकिन जब आप ऐसे करते हैं तो आपको उनके साथ मनाना चाहिए जो सबसे अधिक मायने रखते हैं। इन तस्वीरों में सचिन गाँव में पारंपरिक तरीके से खाना बनाते हुए नजर आ रहे है।

Also Read : मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, सरकार ने देसी और अंग्रेजी शराब के बढ़ाए दाम

इसके साथ ही उन्होंने लिखा सचिन ने बेटे अर्जुन को लेकर लिखा कि हम उसे इस मौके पर मिस कर रहे हैं। दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर ने इस सीजन में अपना डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला। अर्जुन ने अब तक 30.67 के औसत से 3 विकेट हासिल किए।