साथ निभाना साथिया की राशि ने दी फेन्स को गुड न्यूज़, खास तस्वीर शेयर कर अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 19, 2022

साथ निभाना साथिया टीवी का काफी पॉपुलर सीरियल रहा है जिसने जादू सा कर दिया था. इस शो को ही नहीं बल्कि इसके किरदार भी लोगों को खूब पसंद आए. इनमें से एक रोल काफी फेमस हुआ जो था राशि मोदी का जिसे रुचा हसबनीस  ने निभाया था. इस रोल ने उन्हें घर-घर में चर्चित चेहरा बना दिया. आज भी लोग रुचा को इनके असली नाम से नहीं बल्कि राशि के नाम से ही जानते हैं. अब राशि यानि कि रुचा हसबनीस ने गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर कर उन्हें सरप्राइज कर दिया है. रुचा ने खास अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है.

ये दूसरी बार है जब रुचा मां बनने जा रही हैं. इससे पहले वो 2019 में मां बनी थीं और उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. अब तीन साल के बाद रुचा फिर से मां बनने जा रही हैं. स्पेशल अंदाज में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर उन्होंने शेयर की जिसमें उनकी लाडली पेन्टिंग बोर्ड के सामने खड़ी हैं और ड्रॉइंग शीट पर लिखा है – ‘बिग सिस्टर’.

Also Read – बुध के राशि परिवर्तन से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जानिए आप पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

 

 

रुचा हसबनीस ने 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी वो भी मराठी सीरीज से. इसके बाद 2010 से 2014 तक वो साथ निभाना साथिया में राशि मोदी के पॉपुलर किरदार में दिखीं और लाइमलाइट में आ गईं. इनके बीच वो कॉमेडी सर्कस के तानसेन और नच बलिए 6 में भी नजर आईं. 2015 में राशि शादी के बंधन में बंध गईं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. तब से अब तक उन्हें किसी भी शो में नहीं देखा गया है. हालांकि उन्हें फैंस फिर से वापस छोटे पर्दे पर देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल राशि का फोकस उनके परिवार पर हैं.