‘सब पर कानून का राज’: बुलडोजर कार्रवाई पर SC के फैसले के बाद योगी सरकार की प्रतिक्रिया

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 13, 2024

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सूबे में बुलडोजर एक्शन पर आए फैसले के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, योगी सरकार का भी इस पर अपना बयान सामने आया है।

योगी सरकार की ओर से आया पहला बयान

‘सब पर कानून का राज’: बुलडोजर कार्रवाई पर SC के फैसले के बाद योगी सरकार की प्रतिक्रिया

योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुशासन के लिए कानून का राज होना आवश्यक है। इस दृष्टिकोण से सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सराहनीय है। इस निर्णय से अपराधियों में कानून का डर बनेगा और माफिया या संगठित अपराधियों पर नियंत्रण पाने में सहूलियत होगी।

दिल्ली के मुद्दे पर SC का निर्णय, यूपी पर नहीं लागू

उन्होंने आगे कहा कि कानून का राज सभी पर समान रूप से लागू होता है। हालांकि, यह आदेश केवल दिल्ली के संदर्भ में था और इसमें उत्तर प्रदेश सरकार पक्षकार नहीं थी। यह मामला जमीयत उलेमा-ए-हिंद बनाम उत्तरी दिल्ली नगर निगम व अन्य से संबंधित था।

SC ने क्या कहा? जानें यहाँ

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाया और इस पर कड़ी टिप्पणी की। अदालत ने बुलडोजर एक्शन को लेकर गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा कि किसी भी मामले में आरोपी का दोष सिद्ध होने के बाद ही उसके घर या मकान को तोड़ने का कदम उठाना उचित होगा।

मायावती ने क्या कहा?

बसपा प्रमुख मायावती ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कहा कि आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद की जा सकती है कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य सरकारें जनहित और जनकल्याण के कार्यों का उचित व व्यवस्थित प्रबंधन करेंगी। इससे अब बुलडोजर के भय का अंत होगा।