ग्वालियर में रुचिका चौहान, तो झाबुआ में नेहा मीना बनी जिला कलेक्टर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 11, 2024

MP News : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जी हां, आपको बता दे कि आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके चलते अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन रुचिका चौहान को ग्वालियर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं झाबुआ जिले की नई कलेक्टर के रूप में नेहा मीना को नियुक्त किया है। इसके अलावा पूर्व झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुडा को एमपी वित्त निगम इंदौर में प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।आइयें जानते है कहा, किसे कौन सा विभाग मिला….

-प्रमुख सचिव आनंद विभाग के संजीव कुमार झा को सह कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना नियुक्त किया गया है।

– डॉक्टर सुदाम पंढरीनाथ खड़े को ग्वालियर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।

– दीपक सिंह को कमिश्नर इंदौर संभाग और आयुक्त नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

– ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है।

– वहीं अब अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन रुचिका चौहान को ग्वालियर जिले की कमान सौंपी गई है।

कौन है रुचिका चौहान

आपको बता दे कि ग्वालियर की नवनियुक्त कलेक्टर रुचिका चौहान 2011 बैच की IA अधिकारी है। वह इससे पहले रतलाम जिले की कलेक्टर भी रह चुकी है। रुचिका की खास बात यह है कि यह 2010 में IPS कैडर में सिलेक्ट हुई थी, उसके बाद 2011 में यूपीएससी एग्जाम में भी 50 रैंक हासिल करके यह IAS कैडर में शामिल हो गई।