वरिष्ठ स्वयंसेवक एमजी वैद्य का 97 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थे बीमार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 19, 2020

नागपुर : वरिष्ठ स्वयंसेवक एमजी वैद्य का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान नागपुर के स्पंदन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वैद्य ने शुक्रवार दोपहर को करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली. वैद्य को तबीयत बिगड़ने के बाद स्पंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीते कल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.


बताया जा रहा है कि, एमजी वैद्य का अंतिम संस्कार रविवार, 20 दिसंबर को अंबाझरी घाट पर होगा. बता दें कि एमजी वैद्य का पूरा नाम माधव गोपाल वैद्य था. वे एमजी वैद्य के नाम से ही जाने जाते थे. उन्हें ऐसे स्वयंसेवक के रूप में देखा जाता है, जिन्होंने अब तक के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हर सरसंघचालक के साथ काम किया है. वे संघ के प्रवक्ता के रूप में भी काम कर चुके हैं. बता दें कि वे संघ के पहले प्रवक्ता थे. वे संघ से संबंधित कई पुस्तकों के भी रचयिता रहे हैं.

एमजी वैद्य ने ‘तरुण भारत’ के संपादक के रूप में भी काम किया है. भारतीय जनता पार्टी में भी उन्हें काफी सम्मान मिलता था. मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती उनके अपने पिता के समान मानती थी.