UP में बढ़ा ब्लैक फंगस का ख़तरा, अब तक एक हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 31, 2021

देशभर में कोरोना संक्रमण के बीच में ब्लैक फंगस ने काफी चिंता बढ़ा दी है. इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तरप्रदेश में अब तक मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है. 54 मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी हैं, जबकि 80 लोगों ने जान गंवा दी है.

अब तक इसका मुकम्मल इलाज ठीक से शुरू नहीं हो सका है. बड़े शहरों में तो तत्काल इलाज मिल भी रहा है, लेकिन छोटे शहरों से मरीजों को सिर्फ रेफर किया जा रहा है. जब तक वह हायर सेंटर पहुंच रहे हैं तबतक हालत बिगड़ चुकी होती है. दवाएं और इंजेक्शन न मिलने की शिकायतें भी कई जगह से मिल रही हैं.

गाजियाबाद के एक मरीज में तीनों ही फंगस के लक्षण थे. उसे बचाने के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी, लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई. वहीं शाहजहांपुर में 5 मरीज मिले थे लेकिन जब तक वह रेफर होकर बड़े शहर पहुंचते दो मरीजों की मौत हो गई. इसी तरह पीलीभीत में तीन ही मरीज मिले लेकिन उनमें से भी एक को बचाया नहीं जा सका,