शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आईं ऋचा चड्डा, कह दी चौंका देने वाली बात

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 1, 2021

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति की गिरफ़्तारी के बाद से काफी ज्यादा चर्चाओं में है। दरअसल, राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्होंने विभिन्न ऐप्स में प्रसारित करने के आरोप में 19 जुलाई से जेल की हवा खा रहे है। ऐसे में उनकी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी मुसीबतें लगातार बढ़ते ही जा रही है।

अभी हाल ही में पुलिस को उनकी कंपनी और उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है।ऐसे में सरकारी वकील अरुणा पई ने बीते दिन कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट ऐप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की है।

बता दें सोशल मीडिया पर लोग राज के साथ शिल्पा को भी ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में शिल्पा के सपोर्ट में खड़े हुए निर्देशक हंसल मेहता ने बॉलीवुड की इस मामले पर चुप्पी पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद ऋचा चड्डा शिल्पा के सपोर्ट में खड़ी हुईं और उन्होंने ट्वीट कर बड़ी बात कह दी। ऋचा चड्ढा अक्सर बेबाकी से अपनी राय रखती है।

https://twitter.com/RichaChadha/status/1421404988077576194

वहीं हंसल मेहता के ट्वीट के बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी का सपोर्ट करते हुए बड़ी बात कह डाली। ऋचा चड्ढा ने हंसल मेहता के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस के सपोर्ट में आकर लिखा, हमने ये एक खेल बना लिया है कि जब भी किसी मर्द की गलती होती है तो हम उसकी जिंदगी में जो औरत है उसे हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहरा देते हैं। अच्छा है वो केस कर रही है। ऋचा के के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।