प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर आज होगी समीक्षा बैठक, CM ने दिया ऐसा बयान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 26, 2021

भोपाल: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है, जिसकी रोकथाम हेतु प्रदेश सर्कार कई बड़े निर्णय लेने पर मजबूर नजर आ रही है, क्योंकि एक ओर कोरोना संक्रमण है दूसरी तरफ हिन्दू त्यौहार होली जिसके कारण इसके बढ़ने का खतरा और भी बड़ा साबित हो सकता है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए नए गाइडलाइन्स जारी भी किए है।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त होता जा रहा है और आज एक बार फिर CM शिवराज स‍िंंह चौहान आज फि‍र अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। आज होने वाली समीक्षा बैठक के पहले कोरोना को लेकर CM ने मिडिया से वार्ता के दौरान अपना एक बयान दिया है, जिसके बाद लोगों को आज की बैठक के पहले से ही कई अनुमान लगाने शुरू कर दिए है।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना पर CM ने बयान दिया है कि -“कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है महानगरों की स्थितियां बिगड़ रही है। कई उपाय हमने किए हैं लेकिन यह लोगों की जिंदगी का सवाल है। आज शाम को कोरोना समीक्षा कर रहा हूं। उन्‍होंंने कहा क‍ि आपातकाल का समय है मर्यादा जरूरी है। मैं घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूंं और जरूरत पड़ी तो आपlत धर्म का पालन करूंगा।” जिसके बाद बस अब लोगों को आज की समीक्षा बैठक के निर्णय का इंतजार है।