Indore News : अनियंत्रित बस को रोककर लोगों की जान बचाने वाले थाना प्रभारी का सम्मान

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर (Indore News) : कल दिनांक 27 सितंबर 2021 को रात में एक यात्री बस अनियंत्रित रूप से बेकाबू होकर मुसाखेड़ी चौराहे पर लोगों को टक्कर मारने की स्थिति में थी। बस के ब्रेक फेल होने से ड्राइवर चलती बस से कूद गया था यह देख, मुसाखेड़ी चौराहे पर पुलिस चेकिंग व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात थाना प्रभारी आजाद नगर श्री इंद्रेश त्रिपाठी व उनकी टीम ने अपनी सक्रियता व हिकमत अमली से उक्त बस को रोककर एक गंभीर दुर्घटना होने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

थाना प्रभारी आजाद नगर द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य के लिए आज दिनांक को एक कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, विधायक क्षेत्र क्रमांक 5 इंदौर श्री महेंद्र हार्डिया जी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे जी मंडल अध्यक्ष उमेश मंगरोला जी सुनील वर्मा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष सभी पार्षद गण सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा श्री इंद्रेश त्रिपाठी के कार्य की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया गया।