भरत दवे के ऑफिस पर हुई रिमुव्हल कार्यवाही

Shivani Rathore
Published:

इन्दौर : प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा 24/2 मोती तवेला पर भरत दवे के आफिस जो कि ग्राउण्ड फ्लोर 10 बाय 15 पर रिमुव्हल कार्यवाही की गई।भरत दवे के ऑफिस पर हुई रिमुव्हल कार्यवाहीकार्य के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री असित खरे, भवन निरीक्षक श्री अंकित बिरथरे रिमुव्हल विभाग के श्री बबलू कल्याणे, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। रिमुव्हल टीम द्वारा 1 जेसीबी एवं 1 पोकलेन मशीन के माध्यम से हटाया गया।