MP

हरियाणा के नूंह में फिर धार्मिक हिंसा, मरने वालों की संख्या पहुंची 7, आज भी रहेगा इंटरनेट बंद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 3, 2023

हरियाणा। बीते 3 दिन से हरियाणा के नूंह में धार्मिक हिंसा जारी है जिसके चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। हरियाणा के नूंह में हिंसा के तीसरे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात नाजुक बने हुए हैं। जिसके चलते इन जिलों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। वही इस हिंसा में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 7 हो गई है।

बीते दिन बुधवार की रात को हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंसा हुई जिसमें कुछ लोगों ने 2 धार्मिक स्थलों पर आगजनी की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। गौरतलब है की हिंसा कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक नूंह के पलवल में बुधवार रात 3 दुकानों, 2 धार्मिक स्थलों और एक टेम्पो में कुछ लोगो द्वारा आग लगा दी गई।