Pension Benefit : कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद अब केंद्र सरकार द्वारा पेंशनर्स को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल जो भी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर्ड होंगे, उन्हें नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाएगा। जिसके साथ उनके पेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
केंद्र सरकार ने पेंशन नियम में बदलाव किया है। इसके तहत 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को नोशनल इंक्रीमेंट देने का निर्णय लिया गया है।महंगाई भत्ता बढ़ने से पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इंक्रीमेंट का लाभ उनके पेंशन में जोड़ कर दिया जाएगा।

कार्यालय ज्ञापन जारी
ऐसे में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को सभी लाभ मिलेंगे लेकिन उन्हें ढंग से अपनी सेवा पूरी करनी होगी।
काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। डीओपीटी के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई वेतन बढ़ोतरी करती है। इसकी घोषणा मार्च अक्टूबर महीने में की जा रही है लेकिन वार्षिक वेतन ग्रोथ एक दिन पहले रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को उनके पेंशन बेनिफिट के कैलकुलेशन के लिए एक काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ देता है।
ऐसे में जो कर्मचारी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले हैं, उन्हें 1 जुलाई या 1 जनवरी को मिलने वाले वेतन वृद्धि से केवल एक दिन दूर की वजह से वंचित कर दिया जाता था। एक दिन पहले रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को इसका नुकसान उठाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
आधिकारिक आदेश के बाद एक दिन पहले रिटायर्ड होने वाले कर्मियों को नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। ऐसे में उनकी वेतन वृद्धि पेंशन के कैलकुलेशन के लिए वैलिड मानी जाएगी और उसका ग्रेच्युटी और अन्य रिटायरमेंट बेनिफिट लाभ पर कोई असर नहीं होगा। कर्मचारियों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।