कोरोना संक्रमण के ग्राफ में राहत, 24 घंटे में 30 हजार नए केस दर्ज

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण के ग्राफ ने भी बड़ी राहत दी है. देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार 093 नए मामले सामने आए हैं, जबकि करीब 374 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 06 हजार 130 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 3 लाख 53 हजार 710 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 14 हजार 482 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52 लाख 67 हजार 309 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 41 करोड़ 18 लाख 46 हजार 401 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.