भीषण गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश होने के आसार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 19, 2021
Heavy rain

आज यानी शुक्रवार को मौसम ने अपनी करवट ले ली है. आज सुबह-सुबह से ही देश के कई राज्यों में बारिश भी हुई. बता दें कि कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी रुक-रुक कर हो रही है मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर ताजा पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसका सीधा असर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है.


वहीं विभाग ने यह भी कहा है कि अगले चार दिनों तक मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ़्तार करीब 40 किलि प्रति घंटे तक की हो सकती है.

दूसरी ओर दिल्ली में भी आज शाम तक मौसम काफी बदल सकता है. विभाग ने बताया कि देर शाम तक दिल्ली में घने बादल छा सकते हैं.हालांकि, बारिश होने की आज कोई संभावना नहीं है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 18 से 19 मार्च को ओलावृष्टि की भी संभावना है. आगामी पांच दिनों में राज्य में कई स्थानों पर तेज हवा और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 मार्च को भी पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है.