भीषण गर्मी से आज मिल सकती है राहत, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 5, 2021
Heavy rain

बीते कुछ दिनों से देशभर में कई राज्यों में गर्मी की वजह से काफी परेशानियां बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते गर्मी से काफी राहत भी मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, फरुखनगर, भिवानी, चरखी-दादरी, भिवानी, झज्जर (हरियाणा) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

पिछले सप्ताह से गर्मी का कहर झेल रहे दिल्लीवासियों को दो दिनों से गर्मी से राहत मिली है. रविवार के दिन भी गर्मी के तेवर अपेक्षाकृत गत दिनों के मुकाबले ढीले रहे। दिनभर हल्की धूप के साथ बादल और सूरज के बीच लुकाछीपी का खेल चलता रहा. अगले 24 घंटों में भी दिल्ली-एनसीआर में हल्के बादल छाए रहेंगे.