8 घंटे बाद ठीक हुआ रिलायंस जियो नेटवर्क, कंपनी देगी एक्सटेंशन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 6, 2021
jio

भोपाल। रिलायंस जियो नेटवर्क को लेकर आज यानी बुधवार सुबह 10 बजे से दिक्कतें आ रही थी। हालांकि अब यह दिक्कत अब ठीक हो गई है। गौरतलब है कि, नेटवर्क डाउन के दौरान जियो के ग्राहक 8 घंटे तक परेशान हुए। इस समस्या के दौरान ग्राहक ना तो कॉल कर पा रहे थे और ना ही इंटरनेट एक्सेस कर पा रहे थे। साथ ही अब कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि जियो की सर्विस पूरे देश में बाधित नहीं हुई थी। केवल कुछ राज्यों में जियो की सर्विस डाउन हुई थी है।

ALSO READ: स्वैच्छिक संगठनों का मप्र जन अभियान परिषद में पंजीकरण करना होगा अनिवार्य

जियो की सर्विस शुरू होने पर जियो की तरफ से ग्राहकों को मैसेज किया है। मैसेज के जरिए जियो ने ग्राहकों से माफी मांगी है। उन्होंने मैसेज में लिखा कि आज सुबह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ अन्य ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके लिए हम वास्तव में क्षमा चाहते हैं। साथ ही लिखा है कि जिन जियो ग्राहकों को परेशानी हुई है उन्हें कंपनी की तरफ से उनके प्लान के मुताबिक 2 दिन का एक्सटेंशन मिलेगा। दूसरे राज्यों में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल के ग्राहकों को भी परेशानी हुई है।