सीएम हेल्पलाइन में बिजली संबंधी शिकायतों में आई कमी, घटकर 2219 तक पहुंची

Akanksha
Published on:

इंदौर 31 अगस्त सोमवार। मैदानी अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं आपूर्ति की सघन मानिटरिंग से मालवा-निमाड़ क्षेत्र से सीएम हेल्प लाइन 181 पर बिजली संबंधित शिकायतों में व्यापक कमी आई है। यह कमी न केवल अन्य बिजली कंपनियों की तुलना में है, बल्कि अगस्त प्रथम कार्य दिवस की तुलना में अगस्त अंतिम कार्य दिवस में भी शिकायतों में कमी आई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्री आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाओं पर पैनी निगाह रख रहे है। इससे शिकायतों में कमी की स्थिति बनी है। कंपनी स्तर पर इसकी रोज समीक्षा की जा रही है, ताकि उपभोक्ता संतुष्टी बरकरार रहे।
टैगोर ने बताया कि 31 अगस्त की स्थिति में मप्र में सबसे कम बिजली संबंधी शिकायतें पश्चिम क्षेत्र कंपनी के पंद्रह जिलों की 2219 है। अगस्त प्रथम कार्य दिवस को शिकायतों की संख्या 2265 थी, भारी वर्षा के बाद भी अब 31 अगस्त की स्थिति में सीएम हेल्प लाइन पर बिजली संबंधी शिकायतों में कमी आई है।

कहां अब कितनी शिकायतें

इंदौर शहर व ग्रामीण 585

उज्जैन 176

देवास 337

रतलाम 127

धार 126

खरगोन 79