उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, रोकी गई चार धाम यात्रा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 18, 2021

उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सीएम पुष्कर सिंह ने चार धाम यात्रा को रोकने का फैसला किया है. यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, यात्रियों को इस अवधि में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने रविवार से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम समेत पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.