इंदौर में कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड टुटा, एक दिन में 800 करीब पहुंचा आंकड़ा

इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इसका आंकड़ा इंदौर में लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 500 से बढ़ते हुए अब आंकड़ा 800 करीब पहुंच गया है। जी हां, इंदौर ,भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम सहित म.प्र.में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में इंदौर में बीते रविवार 800 के करीब पहुँच गया है।

जी हां, इंदौर में 788 नए पॉजिटिव पाए गए है वहीं ये 4 दिनों में ही 2,895 हो चुका है। साथ ही 3 मौत भी हुई है जिसको मिला कर अब तक करीब 974 की मृत्यु हो चुकी है। आज 405 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए लेकिन फिर भी 5,589 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है।

वहीं भोपाल की बात करें तो भोपाल में 526 नए पॉजिटिव पाए गए है। 4,480 मौजूदा पॉजिटिव अब तक पाए गए है। जबलपुर में 224 नए और 1,439 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है। भोपाल में 526नये और 4,480 मौजूदा पाजीटिव , जबलपुर में 224 नए और 1,439 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है।

ग्वालियर में 120 नये और 818 मौजूदा पॉजिटिव रहे। वहीं उज्जैन में 94 नये और 890 मौजूदा पॉजिटिव है। साथ ही रतलाम में 648 पॉजिटिव रहे है। बैतूल 561,छिंदवाड़ा में 409, बडवानी404, सागर348, विदिशा331, शाजापुर329, कटनी 296, नरसिंहपुर 274, धार 214, शिवपुरी 205, राजगढ़ 201 मौजूदा पॉजिटिव है।