तमिलनाडु में हुई रिकॉर्ड 4.5cm बारिश, 15 मिनट में पानी से लबालब भर गया शहर

ravigoswami
Published on:

शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै में तेज बारिश हुई है, यहां की सड़कें पानी से लबालब हैं। यहां की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनु़सार यहां 15 मिनट के अंदर करीब 4.5cm बारिश हुई है, जो काफी ज्यादा है। बता दें की दिल्ली में अमूमन फरवरी महीने में सबसे ज़्यादा बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार औसतन 7.5cm तक बारिश इस महीने में होती है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि सड़कों पर 5 फ़ीट तक भरे पानी में गाड़ियां चल रही हैं। इसके अलावा लोगों के घरों में पानी भर गया है। लोगों के घरों में पानी भर गया है इसके वजह से उन्हें राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। यहां लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।