प्रदेश में रिकॉर्ड 2 करोड़ कोरोना टीकाकरण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 28, 2021

भोपाल : टीकाकरण महा-अभियान के 5वें दिन सोमवार को रात्रि 8 बजे तक प्रदेश में 4 लाख 48 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। महा-अभियान में 30 जून के पहले ही 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य पूरा किया। अब तक मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं।

संचालक, एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 29 और 30 जून को टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अवगत करा दिया गया है।