योगी सरकार की सिफारिश, महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में हो CBI जांच

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 23, 2021

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व बाघंबरी अखाड़े के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में एक कदम उठाया है। दरअसल, योगी सरकार ने केंद्र से इस मामले की जांच की सिफारिश सीबीआई से कर दी है। राज्य सरकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि, प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की दुखद मृत्यु से जुड़े प्रकरण की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर CBI से कराने की सिफारिश कर दी गई है l

ALSO READ: Indore News : अब नहीं बचेंगे इंदौर के माफिया, सख्त कार्रवाई शुरू

योगी सरकार की सिफारिश, महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में हो CBI जांच

आपको बता दें कि, इससे पहले बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दे दी गई है। अंतिम क्रिया नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में घोषित उत्तराधिकारी बलवीर ने संपन्न कराई। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर का स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट CM को बंद लिफाफे में भेजी जाएगी। शुरुआती रिपोर्ट में फांसी लगाने की बात सामने आई है।