Ratlam : कोरोना के कारण हुसैन टेकरी शरीफ पर चेहल्लुम आयोजन नहीं होगा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 14, 2021

रतलाम : कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि कोरोना के कारण जिले के जावरा स्थित हुसैन टेकरी शरीफ पर इस वर्ष चेहल्लुम आयोजन नहीं होगा वहां 18 सितंबर से 28 सितंबर तक श्रद्धालुओं का आना प्रतिबंधित रहेगा, बाहर के श्रद्धालुओं के अलावा जावरा शहर के श्रद्धालु एवं नागरिक भी नहीं आ सकेंगे।

कोविड-प्रोटोकॉल अनुसार वहां मात्र 50 व्यक्ति ही रह सकेंगे इस संबंध में कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सोमवार को जावरा पहुंचे तथा हुसैन टेकरी कमेटी सदस्यों से चर्चा की, कलेक्टर ने आसपास के जिलों तथा सीमावर्ती राज्यों के जिला कलेक्टर्स से भी अनुरोध किया है कि चेहल्लुम स्थगित होने की जानकारी का प्रचार प्रसार करें।