राठौर समाज के डाक्टर्स को समाज रत्न सम्मान से किया सम्मानित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 20, 2020
rathore samaj

इंदौर: कहते हैं कि समाज ने जो हमको दिया वो समाज को लौटाना भी हमारा दायित्व है इसी तर्ज पर राठौर क्षत्रिय समाज के होनहार पाँच डाक्टरों ने समाज के लोगों की सेवा करने का निर्णय लिया है। जिसमें राठौर समाज के ऐसे आर्थिक रुप से कमजोर परिवार जो अपना इलाज नहीं करा सकते या डाक्टर की फीस नहीं दे सकते है उनको निशुल्क परामर्श और इलाज करने का निर्णय पाँच डाक्टरों ने लिया है, जिन पर पूरे देश के राठौर समाज को गर्व है। राठौर समाज के इन पाँचों डाक्टरों उनके इस निर्णय का राठौर क्षत्रिय समाज न्यूभोपाल ने स्वागत करते हुए राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के अध्यक्ष अनूप राठौर, महामंत्री रमेश राठौर, वरिष्ठ मार्गदर्शन रघुनंदन राठौर, कोषाअध्यक्ष अजय राठौर, प्रमोद राठौर, सी के राठौर, कमलेश राठौर, बी एल राठौर, दिलिप राठौर ने पाँचों डाक्टर्स को समाज रत्न सम्मान देकर शाल श्रीफल और समाज रत्न का प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया।

जिन डाक्टरों ने समाज के लिए निशुल्क सेवा का संकल्प लिया वो हैं डाक्टर आशय राठौर ( MBBS , MS जनरल सर्जरी), डा शीतल राठौर (MBBS , MD बायोकैमेस्ट्री) डाक्टर भरत राठौर (आयुर्वेदिक ) , डाक्टर अखिलेश राठौर , डाक्टर कीर्ति राठौर , ( होम्योपैथी ) ।

rathore samaj

समाज के ये पाँचों डाक्टर समाज के लोगों को जब भी आवश्यकता पडे़गी हमेशा उपलब्ध रहेंगे और ऐसी विशेष परिस्थितियों में जब मरीज इन तक नहीं पहुंच पायेगा तो ये डाक्टर मरीज के घर जाकर भी सुविधा देंगे । और उनके परिवहन का खर्च प्रतिमाह राठौर क्षत्रिय समाज न्यूभोपाल वहन करेगा ।

आयुर्वेदिक डाक्टर भरत राठौर 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्होंने निर्णय लिया है कि वे समाज के वे रविवार को प्रति सप्ताह रविवार को सुबह राठौर क्षत्रिय समाज न्यूभोपाल जवाहर चौक पर स्थित कार्यालय पर तथा समाज के गिन्नौरी स्थित मंदिर में शाम को दो घंटे के लिए समाज के लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे ।