देवास: तुलजा भवानी माता रानी का रजत मंडित (चांदी) सिंहासन, गेट, आर्च, तोरण आदि कार्य के शुभ प्रारूप मॉडल डिजाइन को स्वीकृति दी चुकी है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे देवास विधायक गायत्री राजे पंवार ने तुलजा भवानी माता रानी के दरबार में होने वाले रजत मंडित कार्य सिंहासन आदि के शुभ प्रारूप मॉडल डिजाइन को अंतिम स्वीकृति दी है। बता दे कि इंदौर के बाबा इंटरप्राइजेस ने इसपर काम किया है। हलाकि योजना है कि पूरा काम नवरात्री तक संपन्न हो जाये। अगस्त माह में तुलजा भवानी माता रानी चांदी के सिंहासन पर विराजमान हो जाएंगी।
चांदी के सिंहासन पर विराजेंगी देवास वाली माता रानी तुलजा भवानी
Akanksha
Published on: