रणदीप हुड्डा ने कहा ‘कट्टे बहुत देख लिए, अब सरकारी बंदूर की गर्मी दिखाएंगे’

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 15, 2021

यह कहानी इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित एक सच्ची कहानी है। सभी कलाकार कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं, और उम्मीद करते हैं कि हम एक दिलचस्प वेब सीरीज बना पाएंगे निर्देशक पाठक ने जानकारी देते हुए कहा। रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर शूटिंग शूरू करने की जानकारी दी है और लिखा कि, ‘कट्टे बहुत देख लिए, अब सरकारी बंदूर की गर्मी दिखाएंगे.’
एक्टर रणदीप हुड्डा भी अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यानी ‘ओटीटी’ पर डेब्यू करने जा रहे है। ओटीटी पर उनकी पहली फिल्म होगी ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ नामक सीरीज, उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग भी शुक्रवार से शुरू कर दी है। नीरज पाठक इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे है। जियो स्टूडियो ने बताया कि अपराध पर आधारित इस सीरीज में महेश मांजरेकर, उर्वशी रौतेला, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी खास अंदाज़ में नजर आएंगे।
एक्टर रणदीप हुड्डा इसके अलावा वो सलमान खान की मूवी ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में दिखाई देंगे। इसमें सलमान खान के साथ दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी अपने रोल में दिखाई देंगे। वे बलविंदर सिंह जंजुआ की फिल्म ‘अनफेयर ऐंड लवली’ में भी काम कर रहे है। इस में रणदीप के अपोजिट इलियाना डिक्रूज होंगी। रणदीप हाल ही में हॉलीवुड डेब्यू मूवी ‘एक्सट्रैक्शन’ में दिखाई दिए थे। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बाता से लगाया जा सकता है कि, मात्र एक महीने में इस फिल्म को 9 करोड़ व्यूज मिल चुके है। रणदीप अब हॉलीवुड के कुछ और नए प्रोजेक्ट्स पर कामकरने जा रहे है। रणदीप हॉलीवुड की एक्शन फिल्म करने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर है।
रणदीप कहते है कि हॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कहा था कि वेस्ट में इंडियन कैरेक्टर के रूढ़िवादी रेफरेंस को तोड़कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में संजू के कैरेक्टर को प्ले कर हॉलीवुड में प्रवेश किया है, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ और डेविड हार्बर जैसे स्टार है। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर रणदीप ने एक्शन से भरपूर फिल्म से हॉलीवुड में एंट्री की है।