Ramdan 2021: क्यों खोला जाता है खजूर से रोज़ा, शरीर को पहुंचाता है इतने फ़ायदे

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 14, 2021

रमजान का महीना शुरू हो गया है और शहर में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार भी ठीक पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी कोरोना नियमों का पालन कर इस बार के रमजान की इबादत अपने अपने घरों में की जाएगी। रमजान के इस पाक मौके पर सभी मुस्लिम धर्म के लोग पांच वक्त पर नमाज अदा करेंगे और कुरान की तिलावत होगी। रमजान के इस महीने में रोज़े खोलने के लिए खजूर काफी पसंदीदा फल होता है, साथ ही इस फल की रोज़े के लिए एक अलग ही ख़ासियत भी होती है, जो ज़्यादातर लोगों को नहीं मालूम होती है.

बता दें कि रमजान के इस पाक महीनें में मुस्लिम धर्म के बच्चे भी रोज़े रखते है और सभी लोग अपने रोज़े को खोलना खजूर से पसंद करते है, क्योंकि यह खजूर का फल स्वाद में जितना मीठा होता है सेहत के लिए उससे भी कई गुना ज्यादा अच्छा होता है, और इसके सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे भी होते है।

Ramdan 2021: क्यों खोला जाता है खजूर से रोज़ा, शरीर को पहुंचाता है इतने फ़ायदे

ये है ख़जूर के जादुई गुण जो शरीर को देते है एक अच्छी सेहत-
बता दें कि रोज़े खोलने के समय खजूर इसलिए अच्छा होता है, क्योंकि दिन भर जब रोज़ा रखने के दौरान शरीर में एनर्जी कम हो जाती है ऐसे में ये पोषक तत्वों से भरा हुआ खजूर रोज़ा खोलने के बाद शरीर को एक अलग ही ऊर्जा प्रदान करता है, इसलिए रमजान में इफ्तार के दौरान खजूर का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं इस फल के अन्य भी कई फायदे है-

1. खजूर का फल जब इफ्तार में खाया जाता है तो दिन भर पाचन क्रिया सुस्‍त पड़ जाती है, ऐसे में खजूर भोजन को पचाने में मदद करता है।
2. खजूर का फल काफी मीठा होता है और रोज़ा खोलने के लिए इसे खाने से इसकी मिठास तुरंत मुंह की लार झिल्ली में जज्‍ब होकर ग्लूकोज में परिवर्तित हो जाती है, जिससे शरीर में एनर्जी आती है।
3. खजूर का फल सर्दियों में काफी खाया जाता है साथ ही यह शीत में होने वाली सर्दी जुखाम से शरीर को बचाता है।
4, जिन लोगो के शरीर में खून की कमी होती है उसे भी खजूर का यह फल दूर करता है।