Ram Mandir: ननिहाल से आया राम लला का पहला भोग, महकदार और सुगंधित चावलों से बनेगी खीर

Meghraj Chouhan
Published:

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर तैयारियां करीब-करीब संपूर्ण हो चुकी है। देश में हर तरफ 22 जनवरी का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। भारत में यह दिन अब दिवाली के त्यौहार से कम नहीं है। इसी बीच एक बड़ी खबर आयी है कि 22 जनवरी को राम लला के प्राणप्रतिष्ठा के लिए दोपहर 12.20 बजे का मुहूर्त तय किया गया है। जिसके चलते संपूर्ण देश में ख़ुशी की लहर है।

इसके साथ प्रभु श्री राम की विधिवत पूजा-आरती होगी और साथ में भगवन राम को उनके ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से भेजे गए जवाफूल चावल से बनाई गई खीर से भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही भगवन राम को चावल से बने भात का भोग भी लगाया जाएगा। आपको बता दें की राम लला के भोग और उनके भक्तों के लिए छत्तीसगढ़ से करीब 3000 क्विंटल चावल अयोध्या भेजे गए हैं।

भगवन राम के ननिहाल से करीब तीन हजार टन चावल अयोध्या पहुंचेंगे जिससे राम मंदिर में होने वाले भंडारे की शुरुआत की जाएगी। इन्हीं चावलों से बने प्रसाद को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संत महात्मा व अन्य दिग्गज चेहरे समेत राम मंदिर की स्थापना पर पहुंचे तमाम लोग भी ग्रहण करेंगे। छत्तीसगढ़ से करीब 11 ट्रक और 300 मीट्रिक टन चावल अयोध्या पहुंच चुका है।

इस खबर के चलते छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अपने एक्स हैंडल पर कहा था कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में तन-मन और धन समर्पित करने का भाव संजोए छत्तीसगढ़। आज वीआईपी रोड, रायपुर स्थित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु अर्पित चावल को लेकर अयोध्या जाने वाली ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स के साथियों का इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद। हम सबका सौभाग्य है कि आगामी जनवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बनने वाला भोग और भंडारा भगवान श्री राम जी के ननिहाल से भेजे गए 11 ट्रकों को भरे 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल से बनेगा।

22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों देश में काफी उत्साह नजर आ रहा है। देश में इस वक़्त एक त्यौहार सा माहौल है। मकानों और दुकानें दीपों और आर्टिफीसियल लाइट्स से सज चुकी है। शहर के चौराहें पर प्रभु श्री राम और राम मंदिर के पोस्टर नज़र आ रहे है। घरों पर प्रभु राम के परचम लहरा रहें है।