राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: QR Code स्कैन कराने के बाद मिलेगी एंट्री, जानें प्रवेश के नियम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 19, 2024

Ram Mandir Pran Pratistha : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश से कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है, उन्हें केवल निमंत्रण पत्र से ही प्रवेश नहीं मिलेगा, बल्कि ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए एंट्री पास के जरिए एंट्री मिलेगी। एंट्री पास पर बने QR कोड के मिलान के बाद ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा।

 

एंट्री पास में निम्नलिखित जानकारी होगी:

-नाम
-पता
-संपर्क नंबर
-ईमेल आईडी
-संस्थान का नाम (यदि कोई)
-प्रवेश का समय

मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित हो चुकी है, लेकिन विधान के अनुसार भगवान की आंखों पर पट्टी बांधी गई है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, तब आंखों से पट्टी खोली जाएगी। मंदिर में 23 जनवरी से आम लोग भी दर्शन कर सकेंगे।