MP

Ram Mandir: एक तरफ न्योता मिलने की खुशी, तो दूसरी तरफ इस बात का दुख, रामायण की सीता ने PM मोदी से की ये अपील

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 3, 2024

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है और मंदिर के लिए मूर्ति का चयन भी किया जा चुका है। बता दें देश के सबसे सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाने वाली है। इनमें कुल 3 मूर्तियों में से इस मूर्ति का चयन किया गया है, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी है।

इस ऐतिहसिक दिन में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें देश की कई नामी हस्तियां मौजूद होगी। वहीं इस लिस्ट में रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है दीपिका चिखलिया बतौर स्पेशल गेस्ट राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने वाली हैं। इसी बीच दीपिका चिखलिया PM मोदी से एक खास अपील की है।

Ram Mandir: एक तरफ न्योता मिलने की खुशी, तो दूसरी तरफ इस बात का दुख, रामायण की सीता ने PM मोदी से की ये अपील

दीपिका चिखलिया ने कहा- ‘मुझे शुरुआत से यही लग रहा था कि भगवान राम के साथ माता सीता की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी, लेकिन यहां ऐसा नहीं है और इस बात का मुझे बहुत अफसोस है। मैं PM मोदी जी से आग्रह करना चाहती हूं कि वो अयोध्या में भगवान राम के साथ माता सीता की मूर्ति भी स्थापित करें।