Ram Mandir Live: आज सीएम मोहन यादव जाएंगे ओरछा, पोस्ट किया वीडियो, कहा- बस कुछ ही क्षण शेष…

Meghraj Chouhan
Published:

आज अयोध्या दिवाली की तरह सजा हुआ है। हर तरफ सिर्फ राम नाम की गूंज है। देश में हर तरफ त्यौहार सा माहौल है। सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी आज भजन-कीर्तन और राम नाम की गूंज है। सभी को आज शुभ मुहूर्त का इंतज़ार है। अब वो शुभ घड़ी ज्यादा दूर नहीं, जब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भक्तों को उनके दर्शन हो पाएंगे।

इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और साथ में जनता के लिए एक मैसेज भी लिखा है। आपको बता दें की सीएम मोहन यादव आज अयोध्या ना जाकर मध्यप्रदेश के ओरछा के श्रीरामराजा सरकार मंदिर में शामिल होंगे। ओरछा की बेतवा नदी के कंचना घाट पर सीएम मोहन यादव एक लाख दीप प्रज्जवलित कर दीपावली जैसा त्यौहार आज मनाया जाएगा।

इससे पहले सीएम मोहन यादव ने भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पवित्र दिवस का आरंभ यहां तुलसी मानस भवन स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा- अर्चना कर किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान पर मन्दिर परिसर में सफाई भी की। सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि….