Ram Mandir Ayodhya: राम भक्ति में डूबी सीमा हैदर, परिवार संग पैदल जाएगी अयोध्या

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 13, 2024

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस समारोह को लेकर पूरे देशभर में उत्सव का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियों को न्योता दिया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान की सीमा हैदर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उसने कहा है कि वो अपने पति और चारों बच्चो के साथ अयोध्या में राम के दर्शन करने जा रही है।

अयोध्या जाएंगी सीमा हैदर

बता दें सीमा हैदर ने कहा है कि वो अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने की तैयारियों में जुट गई है। बताया जा रहा है सीमा हैदर का कहा है कि वे अपने परिवार और अपने एडवोकेट भाई ए.पी सिंह के साथ पैदल अयोध्या जाने की प्लानिंग कर रही हैं।

सीमा हैदर से पूछा ये सवाल

सीमा हैदर से जब ये सवाल किया गया कि यदि उनको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिले, तो वे अयोध्या जाना पसंद करेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अयोध्या जाना कौन पसंद नहीं करेगा’। इसको लेकर हमारी तैयारियां भी चल रही है। उन्होंने आगे कहा है कि मेरे एडवोकेट भाई ए.पी सिंह कह रहे थे कि हम अयोध्या जरूर जाएंगे।’

22 जनवरी के बाद जाएंगी अयोध्या

सीमा हैदर ने आगे कहा कि ‘राम लला की दर्शन के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार पैदल जाएंगे। मैं दुआ करती हूं कि वो दिन जल्दी आए। जब हम भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाए। 22 जनवरी के बाद हम कोई उचित दिन देखेंगे और पैदल अयोध्या जाएंगे।