MP

Ram Mandir: आज से घर-घर पहुंचेगा अक्षत निमंत्रण, जानें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्या है संघ का प्लान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 1, 2024

Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खबर देने के लिए आज से हर घर-घर में अक्षत निमंत्रण दिया जाएगा। बता दें इस निमंत्रण में पूआज के अक्षत, सूची और प्रभु श्री राम का चित्र भी साथ में दिया जाएगा। इसके अलावा इस पत्रक को खास तरीके से छपवाया गया है, जिसमें आम लोगों से इस बात की अपील की गई है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या ना आए। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या करें इस बात की जानकारी भी उस पत्रक में दी गई है।

बताया जा रहा है कि बांटे जाने वाले इस पत्रक में लोग 22 जनवरी को अपने घर के पास के मंदिरों में आयोजन करें और अपने अपने घरों में दीपक जलाएं। बता दें PM मोदी ने खुद ये बात अयोध्या में लोगों को संबोधन करते हुए बोली है कि 22 जनवरी के दिन दीपक जलाकर दिपावली मनाए और पुरे देश को जगमग करें।

अक्षत निमंत्रण बांटने के लिए टोलियां तैयार

Ram Mandir: आज से घर-घर पहुंचेगा अक्षत निमंत्रण, जानें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्या है संघ का प्लान

बता दें पूरे देश में अक्षत निमंत्रण बांटने की बड़ी जिम्मेदारी संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता को दी गई हैं। जिसके लिए अलग-अलग टोलियां भी तैयार की गई हैं। प्रभु श्री राम के मंदिर में पूजित अक्षत को अलग-अलग राज्यों में और उसके बाद अलग-अलग जिलों में ले जाया जाएगा। इसके बाद अक्षत के साथ ही साथ प्रभु राम का चित्र और नए राम मंदिर का चित्र भी दिया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर निर्माण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।