राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, मथुरा में बिगड़ी थी तबीयत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 13, 2020
nrity gopaldas

 

अयोध्या: अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दरअसल, नृत्य गोपाल दास हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा जाते है। इस बार मथुरा यात्रा के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के चलते डॉक्टर्स की टीम नृत्य गोपाल दास के पास पहुंची और उनगे ऑक्सीजन लगाया गया। नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है। आगरा के सीएमओ और तमाम डॉक्टर्स नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिए पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अयोध्या में रामलला के दो पुजारी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना संकट को देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम भी बहुत सिमित तरीके से किया गया। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था।

श में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, कुल मरीजों की संख्या 23 लाख 96 हजार 637 है।