Raksha Bandhan 2021: अफगानिस्तान संकट का रक्षाबंधन पर असर, ड्रायफ्रूट मिठाइयों के बढ़े दाम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 17, 2021

अफगानिस्तान में जारी सियासी संकट ने जहां कई देशों की चिंताएं बढ़ा दी है वहीं इसका संकट भारत में भी दिखता नजर आ रहा है। जी हां, भारत में राखी के त्योहार पर भी अफगान संकट का असर साफ दिख रहा है। दरअसल, भारत और अफगानिस्तान पुराने दोस्त रहे हैं।

बता दे, दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान के उत्पादों का बड़ा बाजार रहा है। ऐसे में विशेषकर भारत में ड्रायफ्रूट का आयात अफगानिस्तान से ज्यादा किया जाता है। लेकिन इन दिनों अफगान संकट के कारण ड्रायफ्रूट का आयात प्रभावित होगा। जिसकी वजह से बीते 15 दिनों में कोई भी सामान नहीं आया है और इस कारण से सूखे मेवे के भाव में काफी तेजी आई है।

राखी पर महंगी मिलेगी मिठाइयां –

जानकारी के अनुसार, सूखे मेवे की कीमतों में आई तेजी के कारण इस वर्ष राखी पर ड्रायफ्रूट की कीमत में तेजी आ गई है। जम्मू-कश्मीर में ड्राई-फ्रूट्स के भाव आसमान छू रहे हैं। ड्रायफ्रूट कारोबारियों का कहना है कि अफगानिस्तान से पिस्ता, बादाम, अंजीर, अखरोट जैसे बहुत से ड्राई फ्रूट्स आयात किए जाते हैं और बीते 15 दिन से कोई भी सूखा मेवा आयात नहीं हो पा रहा है, इस वजह से बाजार में सूखे मेवे की किल्लत होने लगी है।

इसके अलावा जम्मू ड्राई फ्रूट्स रिटेलर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ज्योति गुप्ता का कहना है कि अफगानिस्तान से आयात बीते करीब एक माह से बाधित हो रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति ने बताया कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति की वजह से सूखे फलों का आयात प्रभावित हुआ है। जम्मू में सूखे फलों के दाम बढ़ गए हैं। आगे उसने बताया है कि ‘कुछ दिन पहले खरीदारी की थी, आज उससे दोगुने दाम पर मिल रहे हैं। बाजार में इस तरह उछाल आना आम ग्राहकों के बजट से बाहर जाएगा।