‘राखी’ सावंत की सर्जरी आज, बोली- ट्यूमर सर्जरी ड्रामा नहीं, देखें अस्पताल से सामने आया ये वायरल VIDEO

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 18, 2024

Rakhi Sawant Health Update : ‘ड्रामा’ क्वीन के नाम से जानी जाने वाली राखी सावंत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दे कि बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली राखी सावंत इन दिनों अस्पताल के चक्कर काट रही है. ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आखिर क्या हुआ राखी सावंत को जिसके चलते वे अस्पताल पहुंची है. बता दे कि राखी की कुछ तस्वीरें अस्पताल से वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है.


जानकारी के मुताबिक आज राखी के पेट की सर्जरी होना है. उनके पेट में दर्द के बाद जब उनके टेस्ट करवाएं गए तो उसकी रिपोर्ट में ट्यूमर का खुलासा हुआ है. उसके बाद से लगातार उनका इलाज जारी हैं और आज सर्जरी होना है. सर्जरी से पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि कहीं राखी फिर से तो नहीं करने जा रही है कोई ड्रामा? क्या यह सच है कि उनकी सर्जरी होगी? कहीं वायरल होने के लिए तो अस्पताल में नहीं लिए गए फोटोज-video?

हालांकि इन सभी सवालों पर इस बार विराल लग गया है. क्योंकि राखी इन दिनों सच में अस्पताल में भर्ती है. इस बात का खुलासा मुंबई के नक्षत्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के अधिकारीयों ने किया और बताया कि शुक्रवार (17 मई) देर रात को राखी सावंत भर्ती हुई हैं और बताया कि शनिवार (18 मई) दोपहर उनकी सर्जरी होना है. उन्होंने ऑपरेशन थियेटर जाने से पहले मां को किया याद और लिखा – दिल रो रहा है…डर लग रहा है.

सर्जरी से पहले वायरल हुआ वीडियो

बता दे कि राखी की सर्जरी से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अस्पताल की ड्रेस पहने व्हील चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही है. व्हील चेयर में बैठकर राखी को ऑपरेशन थियेटर ले जाया जा रहा है. जहां उनकी सर्जरी होगी.

गायनोलॉजिस्ट की देखरेख में है ‘राखी’

ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है फिलहाल राखी को फिलहाल गायनोलॉजिस्ट की देखरेख में रखकर सर्जरी की जा रही है. हालांकि उनके पेट में होने वाली बीमारी पर अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि अस्पताल ने राखी के गर्भाशय में ट्यूमर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. जिस पर अधिकारियों ने आगे कहा, “कृपया आगे के स्वास्थ्य अपडेट के लिए उनके परिवार या दोस्तों से संपर्क करें.”